दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई ने कोराना काल में विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक संस्थाओं में विगत दिनों, सत्र अप्रैल मई 2020 एवं नवंबर दिसंबर 2020 के लिए छात्रों की आनलाइन परीक्षा कालेजों से करवाई गई। उस समय विश्व विद्यालय द्वारा परीक्षा में संलग्न वीक्षक एवं सहयोगी स्टाफ के मानदेय और संख्या के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई थी। परीक्षा को प्राथमिकता देते हुए संस्थाओं ने पूर्व में प्रचलित परीक्षा से संबंधित आदेश पर परीक्षा करवाई गई जिसमें, केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, वीक्षक, तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को परीक्षा कार्य हेतु सलंग्न कराकर आन लाइन परीक्षा संपन्न कराई। परीक्षा उपरांत सीएसवीटीयू भिलाई ने 22 मार्च 2021 को आदेश जारी कर, सहायक केंद्राध्यक्ष, तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मानदेय देने का उल्लेख नहीं किया साथ ही स्टेशनरी व्यय को भी हटा दिया जबकि छात्रों के उपस्थिति एवं अन्य रिकॉर्ड हेतु स्टेशनरी का उपयोग हुआ।
आनलाइन परीक्षा के समय परीक्षा समन्वयक, इंटर्नल एवं एक्सटर्नल के मोबाइल का इंटरनेट डेटा भारी मात्रा में खर्च हुआ इसके भुगतान के संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा कुछ नहीं लिखा।
इस संबंध में एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स गजेटेड आफिसर्स आफ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने, रजिस्ट्रार सीएसवीटीयू भिलाई को पत्र लिखकर सहायक केंद्राध्यक्ष तृतीय श्रेणी चतुर्थ श्रेणी एवं स्टेशनरी व मोबाइल इंटरनेट डेटा के लिए मानदेय एवं प्रतिपूर्ति की मांग की है।