? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
देवभोग। विकासखंड देवभोग अंतर्गत ग्राम घुमरगुड़ा के दिव्यांग ओमप्रकाश प्रधान ने युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप को आवेदन देकर शासन द्वारा दिव्यांगों को मिलने वाली लाभ दिलाने की मांग की है। दिव्यांग ओमप्रकाश ने अपनी समस्या बताते हुए कहा- उनके दोनों पैर वर्तमान में काम नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण वे चल तक नहीं पाते, उन्हें शासन द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई है। ना ही उनका विकलांगता प्रमाण पत्र बन पाया है और ना ही पेंशन मिल रहा है, श्री कश्यप को बताते हुए दिव्यांग ने कहा कि उनके परिवार में 3 सदस्य हैं और वे एक ही पुरुष सदस्य हैं ऐसे में परिवार को भूखे मरने तक की नौबत आ गई है, शासन प्रशासन से निवेदन करने के बावजूद अब तक किसी भी प्रकार का कोई सहायता नहीं मिल पाया है जिससे निराश दिव्यांग ने युवा संघर्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप को अपनी समस्या बताया। दिव्यांग पूरी तरह से चलने में असमर्थ है ऐसे में उनको आप उनके परिवार को दैनिक रोजी-रोटी तक के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। ना वह अधिकारी तक पहुंच पा रहा है ना हीं अपनी समस्या शासन प्रशासन के जिम्मेदारों तक पहुंचा पा रहा है। ऐसे में दिव्यांग ओम प्रकाश को शासन प्रशासन से हर संभव लाभ पहुंचाने को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप घुमरगुड़ा पहुंचकर दिव्यांग से मिलकर उनके समस्या से अवगत हुए। इस संबंध में युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने कहा कि वास्तविकता में दिव्यांग को किसी भी प्रकार की शासन प्रशासन द्वारा सहायता नहीं मिल पा रहा है, जिससे दिव्यांग का हताश व लाचार है। मुझे दिव्यांग ओमप्रकाश में लिखित में आवेदन देकर शासन प्रशासन से मिलने वाली लाभ दिलाने की मांग की है मेरे द्वारा दिव्यांग को हर संभव सहायता दिलाने के लिए प्रयास की जाएगी।