होली त्यौहार पर पड़ी कोरोना की काली छाया

प्रदीप ताम्रकार धमधा से

धमधा बाजार सूने पड़े हैं दुकानों में ग्राहक काफी कम देखे जा रहे हैं जिले में बढ़ रहे कोरोना की काली छाया का असर होली त्यौहार पर स्पष्ट देखा जा रहा है नगाड़ों की आवाज तो कहीं भी सुनाई नहीं दे रही है छोटे बच्चों द्वारा बजाए जा रहे हैं नगाड़ों की आवाज यदा-कदा सुनाई दे रही है हटरी बाजार के व्यवसाई आनंद गुप्ता विपुल गुप्ता धर्मपाल ताम्रकार सन्नी ताम्रकार ने बताया कि होली त्यौहार पर कोरोना की तगड़ी मार पड़ी है बाजारों में ग्राहकों की काफी कमी है कपड़ा व्यवसाई मोती चंद जैन अम्बरीष ताम्रकार ने बताया कि पिछले साल से व्यवसाय काफी कम है कोरोना की दहशत ने लोगों को सकते में डाल दिया है नगर के मुरली प्रसाद ताम्रकार प्रदीप ताम्रकार अनिल जोशी मनीष अग्रवाल जय प्रकाश ताम्रकार कहते हैं कि होली त्यौहार में ऐसी विरानी नहीं देखी गई थी इधर कोरोना को लेकर थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी अपने स्टाफ के साथ लगातार गश्त करते हुए मास्क लगाने भीड़ ना लगाने दूरी बनाकर रखने की समझाइश देते हुए लगातार गश्त कर रहे हैं बहरहाल कोरोना की छाया होली पर स्पष्ट देखी जा रही है हनुमान मंदिर के पुजारी पवन शर्मा त्रिमूर्ति महामाया मंदिर के पुजारी उमेश पांडे कहते हैं कि ईश्वर सब की रक्षा करेंगे साथ ही बचाव के उपाय तो स्वयं को भी करना पड़ेगा होली का त्यौहार उत्साह हीन बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *