नक्सली हमले में शहीद के परिजनों से मिलकर संसदीय सचिव ने संवेदना व्यक्त किया

कांकेर। गत दिनों नारायणपुर नक्सली हमले में शहीद हुए सेवक राम सलाम के अत्येष्टि कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते ओड़िसा प्रवास पर थे। जिससे शहीद के अत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये थे संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी आज ग्राम चवाड़ जाकर शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए उक्त घटना की निंदा की और उन्होंने कहा कि इस कायरता पूर्ण हमले से मैं स्वयं व्यथित हूं तथा परिवार के दुख की इस घड़ी में मैं साथ हूं तथा ईश्वर से शहीद आत्मा की शांति की कामना करता हूं।
वही कोरोना महामारी के बढ़ती सक्रमण को देखते हुए संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी ने रोकथाम अभियान से जुड़ते हुए आज नगर के चैक चैराहे नया बस स्टैण्ड, पुराना बस स्टैण्ड में दुकानदार, व्यापारियों, आम नागरिकों से रूबरू होकर चर्चा करते हुए कहा कोरोना नियमों का हमें कढ़ाई से पालन करना होगा ताकि इससे लड़ भी सके और हमारे रोजी रोटी का कोई नुकसान ना हो कोविड-19 नियमों का पालन करे और अन्य लोगों को भी इसका पालन करने हेतु आग्रह करेंगे।

विधायक श्री शोरी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुकान के बाहर सेन्टाईजर अवश्य रखे तथा दुकान के कर्मचारियों को मास्क लगाने की हिदायत दे साथ ही आने वाले ग्राहकों को भी सेन्टाईजर करने एवं मास्क लगाने का निवेदन करते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी को रोकने के लिए प्रेरित करे अपनी सुरक्षा स्वयं को करना होगा संक्रमण को रोकने के लिए एतिहात बरतना बहुत जरूरी है। कोरोना महामारी व्यापार के रूप से फैल रही है जिससे कई लोगों की मृत्यु भी हो गयी है हम अपने जिले एवं शहर में लोगों को कैसे सुरक्षित रखे इसकी चिंता हमको ही करनी है हमारी कोशिश हो कि हम कही भी जाए बिना मास्क एवं सेन्टाईजर से घर से बाहर ना निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *