प्रदीप ताम्रकार धमधा
धमधा —-थाना क्षेत्र के दुर्ग बेमेतरा स्टेट हाईवे मुख्य मार्ग मुस्कान हॉस्पिटल के सामने स्कूटी सवार को बस ने ठोकर मारी घटनास्थल पर ही हुई मौत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सत्य देव जोशी सीएससी जो शिक्षा विभाग धमधा से अपने काम को निपटा कर गृह ग्राम गिरहोला जा रहे थे वही मुस्कान हॉस्पिटल के सामने लोधी बस सर्विस की बस क्रमांकcg 07 E 0653 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे 56 वर्षीय सत्य देव जोशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई शव का पीएम कर परीजनों को सौंप दिया गया है धमधा पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।