? संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
विकासखंड मैनपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत अमलीपदर कलस्टर में समूह के माध्यम से निर्मित सामग्री का प्रदर्शन किया गया जिसमें हर्बल गुलाल बड़ी आचार अगरबत्ती आदि का प्रदर्शन किया गया इस कार्यक्रम आयोजित में ग्राम के सरपंच सेवन पुजारी कांग्रेश मीडिया प्रभारी श्रवण सतपति और अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस पंकज मांझी साहित्यकार कलाकार संतोष पटेल साथ में संकुल स्तर संगठन के अध्यक्ष चंचला सचिव रोशनी सिंह कोषाध्यक्ष खिरोबाई कलस्टर की् पीआरपी निधि साहू क्षेत्रीय समन्वयक पूरणमल ध्रुवा बिहान से जुड़ी सभी महिला उपस्थित थी इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विकास खंड प्रबंधक हेमंत कुमार तिर्की के मार्गदर्शन एवं सहयोग से किया गया जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विकास खंड प्रबंधक हेमंत कुमार तिर्की ने सारी जानकारी news24 को बताया