गैर संचारी रोग माह के अंतर्गत *निरोगी दिव्यांग दिवस* का आयोजन हुआ

पाटन.विकासखंड पाटन में 16 हेल्थ एवं वेलनेस उपकेंद्र सेंटर एवं 2 हेल्थ एवं वेलनेस पी एच सी में 30 वर्ष एवं अधिक आयु के दिव्यांगजनो की जांच की गई।
इसी क्रम में *हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर अमलेश्वर* में आयोजित कार्यक्रम में बी एम ओ डॉ आशीष शर्मा , सी एच ओ सुश्री जानकी साहू, आर एच ओ श्रीमती गायकवाड़ एवं मितानिनों की टीम ने दिव्यांगजनो को विशेष जांच के लिए आमंत्रित किया था।
ग्राम पंचायत की सरपंच के आतिथ्य में समस्त दिव्यांगजनो को टीका लगाकर, शाल श्रीफल भेंट किया। दिव्यांगजनो हेतु विभिन्न गतिविधियां, खेल भी आयोजित किये गए।
कैरम, शतरंज, चाइनीज चेकर, लूडो खेल के साथ साथ मितानिनों ने विभिन्न गीत कविता के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा दी।कार्यक्रम में विशेष रूप से पुलिस, एस ए एफ के जवान जिन्हें विभिन्न अप्रत्याशित कारणों से निःशक्तता आयी है उन्हें आमंत्रित किया गया था।जवानों के साहस को देखकर अन्य उपस्थित दिव्यांगों में भी साहस की भावना आयी।
डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि शारीरिक रूप से रोगरहित होना ही स्वास्थ्य नहीं है, अपितु सही मानसिक एवं सामाजिक संतुलन भी महत्वपूर्ण होता है।
खुश रहें, मुस्कुराते रहे
सरपंच सुश्री नंदिनी पठारी ने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर अमलेश्वर में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्य की तारीफ की एवं आश्वाशन दिया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य उनकी प्राथमिकता रहेगी। ग्राम पंचायत सचिव यशवंत आडिल ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया। मौके पर ग्राम अमलेश्वर की समस्त मितानिनें उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *