बेमेतरा। कोरोना काल से उभरते भारत देश में सेवा कार्य के लिए युवाओं की कमी नहीं है जिनमें कोरोना काल में भी कई युवाओं ने निस्वार्थ भाव से सेवा किए हुए हैं उसी बीच भारतीय जनता पार्टी के कई युवा कार्यकर्ता ने अपने साथ-साथ आम जनमानस के बीच भी कई सेवा कार्य किए हैं पिछले दिनों कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरा चरण का प्रारंभ होने के साथ साथ. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के साथ साथ आम जनता को जागरूक की पहल कर दी थी
उसके साथ ही देश हित में कार्य करने वाले भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा बेमेतरा ने जागरूकता के लिए मोर्चा संभाला और जनता के बीच झुग्गी झोफडी,पान ठेला,दुकान,जैसे जगहों पर कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिससे कुछ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कोरोना वैक्सिनेसन के लिए जो भ्रांतियां फैली थी उनको दूर कर कोरोना वैक्सीन लेने हेतु जागरूक कर रहे हैं महिला मोर्चा की महामंत्री सावित्री रजक ने कहा हैं कि महिला मोर्चा क़ा लक्ष्य हैं शत प्रतिशत व्यक्तियों को स्वदेशी वैक्सीन लगवाने का प्रयास किया जा रहा हैं जिससें कोरोना को मात दी जा सके भारतीय जनता पार्टी के युवा पार्षद व जिला मंत्री नीतू कोठारी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व जरूरी है कुछ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कुछ अराजक तत्व द्वारा चलाए गए भ्रांतियों के कारण आम जनता इस वैक्सीनेशन के लिए तैयार नहीं थे जिनको जागरूक कर कोविड -19 की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार की जा रही है
इस अवसर पर सोशल मिडिया जिला प्रभारी यामिनी चौबे, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रमिला साहू, आरती साहू एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।