संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन संकुल केंद्र कन्या शाला पाटन में सम्पन्न हुआ

पाटन। संकुल केन्द्र कन्या पाटन में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला एवम् प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मेले में दस प्राथमिक एवम् आठ उच्च प्राथमिक शालाओं के सभी शिक्षकों का अभूतपूर्व योगदान देखने को मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनीष देवांगन, वार्ड पार्षद, वार्ड क्रमांक-10, मुख्य अतिथि घनश्याम देवांगन अध्यक्ष एसएमसी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला,पाटन एवम् शिक्षाविद् लोकेश्वर पटेल विशिष्ट अतिथि द्वारा मेले का अवलोकन किया गया एवम् शिक्षकों द्वारा निर्मित सहायक शिक्षण सामग्री की भूरि- भूरि प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा की कोरोना काल में भी शिक्षकों का यह प्रयास एवं लगन काबिले तारीफ है। शिक्षकों द्वारा मेले में खेल संबंधी टी एल एम यथा-जोड़ना मशीन, विलोम कछुआ ,लेटर ट्रांसलेटर, ईमानदारी की दुकान, आसान विधि से जोड़ना-घटाना, बूझो पहेली, रेनबो कलर्स, एक मिलाओ दूजा पाओ, गणित की आकृतियां, पहाड़ा-चक्र, पर्यायवाची शब्द, समय, अक्षर-मात्रा क्विज़-बोर्ड, जादुई -मात्रा खिड़की, शब्दों की दुनिया, माप-तोल, रेनबो का प्रदर्शन, पहाड़ा-बोर्ड, सौर मॉडल, मात्रा-चक्र जोड़ने की समझ, पर्यावरण, अंग्रेजी में वाक्य बनाओ, मनुष्य का पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र क्वेश्चन वर्ड्स विद एग्जांपल, कोष्ठकों का प्रकार, जीभ में स्वाद का स्तर ,पर्यायवाची-झरोखा सम्बन्धी टीएलएम सहित ,दो का पहाड़ा, भिन्न, एब्जार्वर मशीन फॉर स्मोक, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, घातांक व वर्ग के नियम ,प्रकाश ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन, जल संरक्षण, शब्द रूप कमल ,सौर ऊर्जा संबंधी शिक्षकों द्वारा स्वनिर्मित चलित मॉडलों सहित विभिन्न स्थिर व चलित मॉडलों का भी प्रदर्शन किया गया। जो पूर्णतः शिक्षकों द्वारा निर्मित किया गया है।
कहावत है- जो चीजें मैं सुनता हूं,शायद उसको भूल सकता हूं ; जो चीजें मैं देखता हूं,शायद उसको याद रख सकता हूं; किंतु जो चीजें मैं स्वयं करता हूं, ‘उनको कभी नहीं भूल सकता हूं। यही सहायक शिक्षण सामग्री के उपयोग की खासियत है कि टी एल एम द्वारा सीखा गया ज्ञान छात्रों में उत्साह जागृत करता है इससे सीखा ज्ञान अपने स्मृति पटल पर लंबे समय के लिए संजोए रखा जा सकता है।
शासकीय प्राथमिक शाला ठकुराइन टोला द्वारा रिंग फेंकों, शब्द फंसाओ, पढ़ो और ईनाम पाओ सम्बन्धी गेम्स का सभी शिक्षकों ने आनंद लिया।
श्री एच.एस.शुकतेल, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बठेना ने भी समस्त टी एल एम का अवलोकन किया और शिक्षकों को शाबाशी दी। संकुल प्रभारी एम आर मनहर, समस्त संस्था प्रमुखों , शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षा सारथियों के अभूतपूर्व सहयोग द्वारा इस सफलतम आयोजन के लिए सीएसी राकेश कुमार सोनी ने सबका आभार व्यक्त किया ।
नरोत्तम कुमार साहू, शिक्षक ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बठेना द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संगीतमय संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *