बरगांव-कुर्रूभाटा मार्ग में 6 महिने पहले क्षतिग्रस्त हुए पुल की सुध किसी को नही राहगीरों को हो रही परेशानी

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद। जिले के मैनपुर ब्लाक अर्तंगत ग्राम पंचायत जागडा़ के बरगांव ओर कुर्रूभाटा मार्ग पर पिछले 5 से 6 माह से पुल टुटा हुआ है पुल टुटा होने के कारण इस मार्ग में चार पहिया नहीं जा सकता केवल दो पहिया मुस्किल से गुजरता है कोई सम्मान को कही ले जाने व लाने में दिक्कतें होती है जिससे दुसरा मार्ग जगंल अदंर से गुजरना पड़ता है यह पुल बरसात के समय में टुट गया है बरसात के समय से कुर्रभाटा व आस पास के गाँव के आम जनताओ वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है लेकिन जनपद पंचायत मैनपुर को जानकारी होने के बाद भी टूटे पुल को ठीक करने की मुनासिफ नहीं समझा लगता है इस मार्ग पर कोई बड़ी दुर्घटना का इतंजार है टुटे पुल पर कोई दर्घटना।होने पर उसका जिमेदार कोन होगा कहने को तो गरियाबंद जिले के यह मैनपुर ब्लाक सुदुर व आदिवासी क्षेत्र समझा जाता है लेकिन आज भी विकास कोशो दुर नजर आ रहा है जागडा़ पचांयत के लोग आज भी मुलभुत समस्याओं से जुज रहे हैं।

वर्तमान सरपंच पति हेमंत ने news24 कैरेट संवाददाता को प्रेस वार्तालाप पर कहा कि जनपद पंचायत मैनपुर में जानकारी दे दी गई है ओर पुल स्वीकृत हो गया है एवं कुछ महीनो में पुल बन जाएगा बोले अब देखना यह होगा की जनपद पर जानकारी देने के बाद पुल बन पाता है या नहीं जांगड़ा के ग्रामीणों की समस्याओं को समाधान करते हैं कि नहीं ब्लॉक के आला अधिकारी एवं जिला प्रशासन कृपया इन समस्याओं का संज्ञान ले एवं समस्याओं का समाधान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *