” पाटन—संकुल स्रोत केंद्र पाहन्दा (अ ) के अधीनस्थ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला अमलेश्वर सेमीनार भवन में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन दिनांक 15 मार्च दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित है । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी एवम उपयोगी बनाने टीएलएम मेला का आयोजन किया जा रहा है । समग्र शिक्षा के माध्यम से कक्षावार विषयवार लर्निंग आउटकम के आधार पर टीएलएम निर्माण पीएलसी के सदस्यों एवम शिक्षकों द्वारा किया गया है जो बच्चों के सीखने सीखाने के दृष्टिकोण से काफी प्रभावी एवम उपयोगी है । टीएलएम मेला के माध्यम से प्रत्येक शिक्षक टीएलएम का अवलोकन कर अपने अपने विद्यालय में टीएलएम निर्माण कर कक्षा शिक्षण में टीएलएम का उपयोग कर शिक्षण को प्रभावी एवम रुचिकर बना सकते हैं । टीएलएम मेला का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल , विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले , डीएमसी सुरेंद्र पांडे , संकुल प्राचार्य जे.पी. पांडे , श्रीमती नीता गुप्ता , श्रीमती स्नेहलता तिवारी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष वर्मा ओएसडी मुख्यमंत्री छ. ग.शासन होंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज (मोनू )साहू , जनपद सदस्य रेवती दयानन्द सोनकर , सरपंच सुश्री नन्दिनी पठारी होंगे ।