पाटन–नगर में स्थित प्राचीन चंडी मंदिर में बैठक आयोजित किया गया जिसमें सर्व सम्मति से शेष नारायण भाले (गोलू) को सर्वसम्मत से अध्यक्ष पद के।लिये मनोनयन किया गया
बैठक में सर्व प्रथम अध्यक्ष खोरबाहरा भाले के आकस्मिक निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया उसके बाद समिति के सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष खोरबाहरा भाले के निधन के बाद रिक्त हुए अध्यक्ष पद के लिये शेषनारायण भाले(गोलू) को मनोनयन किया गया उपाध्यक्ष कृष्णा पाठक,सीताराम देवांगन, आर.डी. चौहान, कोषाध्यक्ष हर्ष भाले,सचिव राकेश देवांगन,सह सचिव संदीप मिश्रा का मनोनयन किया गया
कृष्णा पाठक, विष्णु देवांगन,सीतराम देवांगन,रामरतन देवांगन,नकुल देवांगन,लक्ष्मी भाले, छोटू भाले, प्रदीप देवांगन,विनीता देवांगन,प्रीति देवांगन,रश्मि देवांगन,दामनी देवांगन,गायत्री देवांगन,जानकी देवांगन,कन्हैया ताम्रकार,बसंत देवांगन,रवि सिन्हा,रणजीत यादव, खिलावन देवांगन,बलराम देवांगन,कृष्णा देवांगन, अनिल साहू,छोटे लाल देवांगन,जित्तू सावर्णि, के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे