भिलाई. भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने आज अपना जन्म दिन मूक बधिर बच्चों संग मनाया। बच्चों के साथ वे भी बच्चे बन गए और बच्चों संग खेलने लगे। विधायक देवेंद्र यादव बच्चों के साथ क्रिकेट मैच भी लेखे। साथ ही बच्चों के हाथों से केक कटवार सब बच्चों को केक खिलाई।
अपने जन्मदिन के अवसर पर भिलाई नगर विधायक व महापौर प्रयास स्कूल सुपेला भिलाई पहुंचे। जहां वे बच्चों के संग अपना जन्मदिन मनाए। इस अवसर पर सभी बच्चों ने इसारे से हैप्पी बर्थ डे गीत गा कर सब का मन मोह लिया। बच्चे भी अपने बीच विधायक व महापौर को पा कर काफी खुश हुए और बच्चों का उत्साह और उनके हैप्पी बर्थडे गीत से महापौर काफी भावविभोर हुए। उनकी आँखें भर आईं। विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने बच्चों को अपने हाथों से केक खिलाया और आकर्षक उपहार के साथ मिठाई व चॉकलेट,फल ,समोसे कचोरी आदि भेंट किये। साथ ही बच्चों ने अपने हाथों से विधायक देवेंद्र यादव जी के लिए स्कूल के बाग से फूल तोड़ कर बहुत ही प्यारा गुलदस्ता बनाया ।जिसे बच्चों ने विधायक देवेन्द्र यादव को भेंट किए। इसके साथ ही स्कूल के बच्चों ने कृष्ण-राधा की मनमोहक पेंटिंग बनाकर और ग्रीटिंग कार्ड बनाकर महापौर की गिफ्ट किए। जिसे देख कर महापौर ने बच्चों की कला को काफी सराहा और उनका उत्साह वर्धन किया।उन्हें कहा कि वे सभी बच्चे उनके भाई बहन है किसी को भी कोई परेशानी को पढ़ाई लिखाई करने कोई मदद चाहिए तो वे हमेसा उनके साथ है। स्कूल के शिक्षको से भी निवेदन किया कि वे जो भी सुविधा स्कूल में बच्चों के लिए चाहते है।उसका आवेदन बनाकर जल्द से जल्द दे दे ताकि उन कामो को समय पर किया जा सके।