भिलाई. भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने आज अपने जन्म दिन के अवसर सुबह सेक्टर 9 हनुमान जी के मंदिर पहुंचे। जहां वे हनुमानजी की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना किए। हनुमान चालीसा का पाठ किए। और हाथ जोड़ कर हनुमान जी प्रार्थना किए की वे भिलाई के हर नागरिक के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली दे। भगवान संकट मोचन सभी नागरिकों के संकट हरे। विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई और छत्तीसगढ़ के हित और विकास की भी कामना की। साथ ही हनुमान को धन्यवाद भी दिया कि उन्ही की कृपा से उन्हें आज भिलाई की जनता की सेवा का अवसर उन्हें मिल और वे जनता की सेवा हमेसा करते रहे। जनता की समस्यों को दूर करने के लिए भगवान उन्हें शक्ति दे।