कांकेर। शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नरहरपुर के खेल मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह को बाजा-गाजा के साथ धूमधाम से संपन्न कराया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत बुधवार को नरहरपुर में आयोजित सामूहिक विवाह में 218 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस विवाह में नरहरपुर विकासखण्ड के 58, कांकेर विकासखण्ड के 50, चारामा विकासखण्ड के 60 और भानुप्रतापपुर विकासखण्ड 50 वर-वधु दाम्पत्य सूत्र में बंधे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह में संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जिला पंचायत सदस्य हेमलाल मरकाम एवं तारा ठाकुर, जनपद अध्यक्ष संजूलता नेताम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वर-वधु को सुखमय जीवन के लिए अपना आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर एवं साधन विहीन लोगों के लिए बहुत अच्छी है। वर-वधु का पूरे रीति-रिवाज एवं परंपरा के अनुसार विवाह संपन्न कराया जाता है, साथ ही उन्हें उपहार भी दिये जाते हैं। इस योजना से धन और समय दोनों की बचत होती है तथा परंपरा का भी निर्वहन किया जाता है। उन्होंने वर-वधु को दाम्पत्य सूत्र में बंधकर नये जीवन की शुरूआत करने के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा कि बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें, बहू अपने सास-ससुर को माता-पिता के तुल्य समझंे तथा सास-ससुर अपने बहू को बेटी का दर्जा दे, यदि हम ऐसा कर पाते हैं तो पूरा परिवार सुखी रहेगा। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला और जिला पंचायत सदस्य हेमलाल मरकाम ने भी वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि परिवार के सभी लोगों को साथ लेकर चलें और सुखमय जीवन व्यतीत करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे समय और धन की बचत हो जाती है और सम्मानपूर्वक विवाह भी संपन्न हो जाता है।
नरहरपुर में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह में वर-वधु को नियमानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दुल्हन चुनरी, साड़ी, विदाई साड़ी, कुर्ता, पैजामा, चादर, तकिया, गद्दा, दुल्हन चुनरी लाल पेटीकोट ब्लाउज, शर्ट पैंट कपड़ा, श्रृंगार सामाग्री-श्रृंगार पेटी, आईना, साबुन, कंघी, तेल, चुड़ी, बिंदी, पाउडर, नेल पालिस, आलता, साफा वरमाला पटमोरी, चांदी की बिछिया, स्टील टिफिन, स्टील लोटा, स्टील बर्तन जाली, मंगलसूत्र, स्टील चम्मच 06 नग, कटोरी, थाली, गिलास, परात, कड़ाई, पानी ड्रम, प्रेशर कुकर, आलमारी, टीन पेटी इत्यादि सामाग्री 19 हजार रूपये का प्रत्येक जोड़े को उपहार दिया गया, इसके अलावा प्रत्येक जोड़े को 15 सौ रूपये भी प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष कौशिल्या शोरी, एल्डरमेन फागेश्वरी सिन्हा, प्यारसिंह मण्डावी, रोहिदास शोरी, माण्डवी दीक्षित सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा, जनपद पंचायत नरहरपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस. धु्रव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री निषाद सहित वर-वधु के परिजन एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।