कांकेर। अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम आमाबेड़ के साप्ताहिक हाट-बाजार में आज जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाया जाकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई साथ ही ग्रामीणों को जनमन, संबल, युवा जोश और हुनर की झंकार, किसान गाइड, हम लाए किसानों को बचाने का कानून इत्यादि संबंधित पत्र-पत्रिकाओं, पुस्तकों का वितरण भी किया गया। ग्रामीणों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर शासकीय योजनाओं की जानकारी ली एवं योजनाओं से लाभ लेने की बात कही। आमाबेड़ा के हाट में लगाये गये छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर को दीपक माली, दिलीप पटेल, नोहरूराम हिड़को, महिमा बघेल, दामिनी पटेल, संजना नाग, दीपिका भण्डारी, धनेश नाग, केशव कुमार पटेल, शैलेन्द्र कुमार बघेल, डिगेश्वर बघेल, पियुष समरथ, चंदन बघेल, राजेश कोरेटी, कालेन्द्र पटेल, गिरधर पटेल, वासुदेव पटेल, उर्वशी बेलसरिया, सीमा मंडावी, साधना बघेल, मनीषा सलाम, दिलीप कुमार, कार्तिक यादव, कावेराम मण्डावी, रामनाथ सलाम, सिदरम, वीरेन्द्र, रंजीत नेताम और चैनसिंह द्वारा अवलोकन किया गया।