पाटन. जनपद पंचायत पाटन में आज शपथ ग्रहण हुआ। सबसे खास बात रही है कि 23 साल के युवा जनपद सदस्य चुनकर आये अंशु रजक ने भी सभी सदस्यों के साथ पद व गोपनीयता की शपथ ली। ग्राम झीठ निवासी अंशु रजक शुरू से ही कुछ अलग करने के कारण चर्चा में रहे है। उनकी सक्रियता सोशल मीडिया में भी देखी जा सकती है। कांग्रेस समर्थित इस जनपद सदस्य के सदन में पहुंचने से अब राजनीति में भी युवाओ के योगदान के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अंशु ने कहा कि वे हमेशा से समाज के सेवा के लिए तत्पर है। जनता ने जो अपेक्षा कर मुझे आर्शीवाद दिया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।