कांकेर अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम बरहेली के मड़ई में आज जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाया जाकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई साथ ही ग्रामीणों को जनमन, संबल, युवा जोश और हुनर की झंकार, किसान गाइड, हम लाए किसानों को बचाने का कानून इत्यादि संबंधित पत्र-पत्रिकाओं, पुस्तकों का वितरण भी किया गया। ग्रामीणों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर शासकीय योजनाओं की जानकारी ली एवं योजनाओं से लाभ लेने की बात कही। बरहेली के मड़ई में लगाये गये छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर को रामूराम, करिश्मा, सुरजूराम, मेहरूराम, शोभाराम, कन्हैया, अशन साहू, सोनसिंह, मेरसिंह, उमेन्द्र, संतोष जयलाल, ललीतराम, नाथूराम, एनऊराम, विक्रम नरेटी, उमेश गावड़े, लिलेश्वर नरेटी और अंकालूराम द्वारा अवलोकन किया गया।