? संवाददाता तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
राजिम। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
राजिम माघी पुन्नी मेला स्थल में किया गया।
जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 15 से 20 स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में राजीव लोचन मंदिर ,कुलेश्वर मंदिर व महोत्सव स्थल ,मेला स्थल , आदि स्थानों में दर्शन के लिए आये दर्शनार्थियों के लिए कोविड जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें शासन द्वारा कोविड के जारी दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की गई ।इसी कड़ी में स्वयंसेवकों द्वारा हस्त निर्मित मास्क का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को सचेत भी किया गया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है हमें अभी भी कोविड से सचेत रहने की आवश्यकता है । क्योंकि खतरा अभी तक टला नहीं है। क्योंकि कुछ दिनों भारत में कोरोना संक्रमितो की बढ़ रही संख्या खतरे की ओर इशारा कर रही है।इसके अलावा कोरोना के नये स्वरूप में आए स्टेन के लक्षणों के बारे में भी फ्लैक्स के माध्यम से लोगों को बतलाया। साथ ही आम लोगों को टीकाकरण के द्वितीय चरण की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।व आग्रह किया कि कोविड टीकाकरण हेतू अपना नाम पंजीकृत करावे। इस कार्यक्रम के संचालन में शासन के अधिकारी , कर्मचारी व आम लोगों का भरपूर सहयोग मिला। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ गंधेश्वरी सिंह व प्राध्यापकों ने स्वयंसेवकों के कार्यों की प्रशंसा की आज के इस कार्यक्रम में हीरा , जयंत, निखिल, कुंदन, दिलीप, लोकेश दुर्गेश, जितेश, भव्य, जीतु ,भूमिका, यामिनी, चंचल, तारणी, सोनाली, आकांक्षा मोनिका, रितु, तुलेश्वरी.। आकांक्षा, सोनाली,आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हूये।एन एस एस के स्वयंसेवकों कोविड जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सतत रूप से करते आ रहे हैं