? संवाददाता तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
गरियाबंद। जिले के बेरोजगार युवाओं और युवतियों के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। ऐसे युवा एवं युवतियां लोन लेकर अपना रोजगार शुरू कर सकते है। जिला प्रशासन ऐसे बेरोजगारों की मदद करने आगे आया है।
जिला प्रशासन की जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ऐसे बेरोजगारों को लोन देने जा रही है। विभिन्न योजनाओं में व्यवसायों के लिए लोन के इच्छुक आवेदक 10 मार्च तक अपना आवेदन जमा करा सकते है।
योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए संचालित स्माल बिजनेस योजना इकाई लागत 3 लाख रूपये, आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना इकाई लागत 1 लाख रूपये( केवल आदिवासी महिला वर्ग के लिए), इकाई लागत 01 लाख रूपये तथा पैसेंजर व्हीकल योजना इकाई लागत 6 लाख 62 हजार रूपये अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों के लिए लोन दिया जाएगा।
संबंधित वर्ग हितग्राही विभिन्न व्यवसायों के लिए लोन हेतु आवेदन जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 37 अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त कर सकते हैं।