कवर्धा. बोड़ला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बहनाखोदरा अत्यंत जर्जर स्थिति है। दीवारों में दरार होने से कभी भी बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता है। जिसकी जानकारी पंचायत को भी है पर फंड का हवाला देकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। गत दिवस स्कूल में शाला प्रबंध समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने लिखित रूप से जिला कलेक्टर को अवगत कराने की बात कही गई है।
प्राथमिक शाला बहनाखोदरा का भवन अत्यंत जर्जर व दरार पड़ने से पढ़ने वाले सैकड़ो बच्चे व पढ़ाने शिक्षक व शिक्षिकाओं को हमेशा बड़ा हादसा होने का खतरा बने रहता है। शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरझुसिंह मरकाम उपाध्यक्ष दर्शन मार्को,सदस्य रामचंद्र मरकाम,कली बाई,जयमतबाई ने बताया की जब भी शाला प्रबंध समिति की बैठक की जाती है। जब भी स्कूल की बड़ी समस्या जर्जर व दरार दीवारों पर ही नजर जाती है। जिसकी जानकारी पंचायत को कई बार दे दी गई है। पर अब तक जर्जर भवन की मरम्मत नही हो पाई है। ऐसे में हमेशा बच्चों पर मौत का साया बना रहता है।