पाटन.पाटन ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेमरी में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्यतिथि दूर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी श्रीमतीं रजनी बघेल थी।अध्यक्षता पाटन जनपद अध्यक्ष श्रीमती हर्षा लोकमनी चन्द्राकर ने किया। अतिथियो के द्वारा सर्वप्रथम विकास कार्यो का लोकार्पण फीता काटकर किया।स्वागत के बाद सरपंच महेन्द्र यदु ने स्वागत भाषण व मांग पत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमतीं रजनी बघेल ने कहा कि विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है ।गांव की पहचान ग्रामीणो की रहन सहन व्यवहार से भी बनता है। अतः गांव में समृद्धि हो । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती हर्षा लोकमनी चन्द्राकर ने कहा कि भाजपा की सरकार में गांव का समुचित विकास हुआ है। आपकी अन्य मांगों को भी पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच महेंद्र यदु, सोमन आडील उपसरपंच, प्रेमसिंह वर्मा, पवन वर्मा, नंदकुमार वर्मा,तुलसी ठाकुर, अरुण यदु, कपिल वर्मा मटिया,रामाधार वर्मा गुजरा,हेतराम वर्मा, मोहित साहू, ताम्रध्वज यदु,युमन सिंह, श्रीमती चम्पा वर्मा, श्रीमती शकुंतला वर्मा, श्रीमती भगवंतीन वर्मा ,पुष्पा यदु, चन्द्रवली यदु, डिलन आडिल, भगवान वर्मा सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।