बेलौदी एवं तेलीगुंडरा में तालाब सौंदर्यीकरण का हुआ भूमिपूजन

पाटन। विधानसभा के ग्राम बेलौदी एवं ग्राम तेलीगुंडरा में तालाब सौंदर्यकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि के रूप में अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, कार्यक्रम की अध्यक्षता राम बाई सिन्हा, दुर्गा कमलेश नेताम सभापति जिला पंचायत दुर्ग, देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पाटन, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, दिनेश साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, कविता साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दाऊ शंकर बघेल , वामन बघेल, छोटू बघेल, कांग्रेस नेता कमलेश नेताम, कविता शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत बेलौदी, मनीष पटेल सरपंच ग्राम तेलीगुंडरा, के आतिथ्य में तलाब सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पाटन के हर एक ग्राम में विकास का नया आयाम स्थापित हो रहा है, दोनो ही ग्राम के लोगों के लिए इन दोनों ग्राम में इस तालाब का सौंदर्यीकरण बेहद ही आवश्यक और बहुत जरूरी भी था, और आज इसका भूमि पूजन कर शुभारंभ होना निश्चित ही जनता के अनुरूप पूरे ग्राम वासियों व क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

अशोक साहू ने आगे कहा कि- क्षेत्र के लोगों, आम जनता के अनुरूप उनके सलाह पर विकास के कार्य प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास उनके ओएसडी आशिष वर्मा के साथ, हम लोग सब लेकर जाएंगे और पाटन विधानसभा के अलग अलग ग्रामो के कार्य प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत होंगे, कोई भी जन प्रतिनिधि अपने मन मुताबिक कार्य नहीं करेगा, मंच पर बैठे जनप्रतिनिधियों को हमारी जिस जनता ने चुनकर यह सम्मान दिया है, उनके अनुरूप विकास के सभी कार्य पूर्ण हों, यह हमारा कर्तव्य है, आप सब जनता जनार्दन का ही आशीर्वाद की बदौलत यह सब कार्य संभव हो पा रहा है । मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ को जनता के सेवा में कर्मठता से विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पा रहे हैं, और नवा छत्तीसगढ़ बनाने के लिए वह कृत संकल्पित है ही, यह सब पाटन क्षेत्र की जनता आपका आशीर्वाद का ही परिणाम है की सब कार्य पूरे हो रहे है।

इस अवसर पर हरीश साहू उपसरपंच, रामलाल पटेल, चंदू साहू, डोमेंद्र गुरूपंच, आर ई एस एसडीओ गौर, श्री भूपेंद्र वर्मा, के के साहू, नरेश देवांगन, आदित्य चन्द्राकर, मोहित ठाकुर, दिनेश साहू, पोषण साहू, स्थानीय ग्रामीण जन कांग्रेस कार्यकर्ता, युवक कांग्रेस के साथी गण, एनएसयूआई के साथी गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *