भिलाई नगर। वैशाली नगर पुलिस के द्वारा दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास 5 मोटरसाइकिल तीन मोटरसाइकिल के इंजन एवं 2 चेचिस बरामद किए गए हैं आरोपी दुपहिया वाहन चुराकर उसे अलग-अलग भागों में विभाजित कर बेचा करते थे। जब वाहनों की कीमत ढाई लाख रुपए बताई गई है।
वैशाली नगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मुखबिर से सुचना मिली कि 1 व्यक्ति एक्टीवा को बेचने के फिराक में रामलु चौक के पास ग्राहक तलाश रहा है, मुखबिर के बताये मुताबिक हुलिया और स्थान रामलु चौक के पास टीम ने रेड
कार्यवाही कर सुचना के बताये मुताबिक 1 व्यक्ति मिला जिससे नाम पुछताछ करने पर अपना नाम राजेश महिलांग उर्फ राजू निवासी ग्राम चिरहुला मुगेली थाना मुंगेली जिला मुंगेली का रहना बताया। जिसके पास से एक्टीवा सीजी 07 बीटी 9409 थी। जिसके संबंध में कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर पाया तथा मोटर सायकल के संबंध में जानकारी देने से हिल हवाला करने लगा, जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी राजेश चतुर्वेदी उम्र 32 साल निवासी ग्राम छीतापुर पंडरभट्ठा मुंगेली थाना मुंगेली के साथ मिलकर सुनसान खड़े वाहनो का लॉक तोड़कर मुंगेली स्थित अपने गैरेज में ले जाकर वाहनो के अलग अलग पार्ट्स खोलकर बेचने की बात बताई।
कुछ वाहनो के इंजन एवं चेचिस नंबर को घिसकर मिटा दिया गया। आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क0 44/2021 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया एवं ईस्तगासा क0 01/2021 धारा 41(1-4) जाoफौ0/ 379 भादवि कायम कर वाहनो के मालिक का पतासाजी किया जा रहा है। आरोपीगण को आज के न्यायालय पेश कर आरोपीगण का ज्यूडीशियल रिमांण्ड लिया गया। खुलासे में थाना प्रभारी थाना वैशाली प्रभारी जितेन्द्र वर्मा, सउनि कैसेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक आदेश सिद्धिकी, अरविंद यादव, राजेश सिन्हा,अनुप शर्मा , शमीम खान, शहबाज खान, पंकज की सराहनीय भुमिका रही।