बस्तर जिला आदिवासी समाज ने पूर्व सांसद सोहन पोटाई को प्रदेश अध्यक्ष मानने से इंकार कर दिया है । जिसके लिए ब्लाक स्तरीय आदिवासियों की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जा रहा है। बस्तर ब्लाक में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन कर पूर्व सांसद सोहन पोटाई को प्रदेश अध्यक्ष बताकर आदिवासियों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसका पूरजोर तरीके से किया जा रहा है। बस्तर ब्लाक में मां दंतेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर यह प्रस्ताव पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेम की उपस्थिति में लाया गया कि रायपुर में जो घोषणा किए गए वह असंवैधानिक है जिसका पूरजोर तरीके से विरोध कर सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया गया।