पाटन। विकासखण्ड पाटन के अमलेश्वर में आज जिला पंचायत ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू के मुख्याआतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता नंदनी पठारी(सरपंच), विशेष अतिथि रितु महिलाने प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजयूमो , घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य, बंटी गोयल (समाज सेवी) थे।
पहला मैच टाइगर इलेवन रायपुर vs डुमेन इलेवन रायपुरा का हुआ।मौके पर राजा यादव, प्रवीण साहू, टिकेश यादव, कुलदीप साहू, परमेश्वर, सुमित सुभाष, प्रशांत, नारद, भागवत,लक्की, राज हेमू सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।