पाटन। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भनसुली (के), तेलीगुंडरा के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण के लिए जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू अचानक पहुंचे। उन्होंने समरसता भवन, बाजार सेड,रंगमंच,गली सीमेंटीकरण, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना सहित अनेकों निर्माण कार्यों का निरीक्षण करके सरपंच एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए अगर कमी पाई गई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र के काम में गुणवत्तापूर्वक एवं समय पर काम पूर्ण हो इसका ध्यान रखें।
निरीक्षण के दौरान जनपद सभापति दिनेश साहू, सेक्टर प्रभारी डॉ के के साहू, सरपंच तुलसी गैंदलाल डहरीया, मनीष पटेल, कमलेश साहू उपसरपंच, तुलेश्वर निर्मल, वीरेंद्र देवांगन,महेश साहू,यशवंत साहू, कृष्ण कुमार, पुना राम,ओंकार देवांगन, टेटकू साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।