पाटन। विकासखण्ड पाटन में निवासरत 60 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क kovid-19 का टीका पाटन के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में 4 मार्च से लगाया जावेगा। जनपद पंचायत पाटन के सीईओ मनीष साहू ने सभी पत्रकार,जनप्रतिधिगन एवम अन्य क्षेत्रों से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारीयों से अपील किया है कि अपने गाँव के वरिष्ठ व्यक्ति का नाम ग्राम पंचायत में दर्ज कराने में सहयोग प्रदान करे। उपरोक्त कार्य मे सहयोग करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की सूची 3 मार्च तक बनाये जाने का निर्देश जारी की गई है।