रानीतराई। सर्व सेन समाज की वार्षिक बैठक रानीतराई सेन सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई बैठक में वार्षिक आय ब्यय का ब्यौरा पेश किया गया एवम पदाधिकारीयो ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की एवम सामाजिक प्रकरणों का निपटारा किया ,इस अवसर पर स्वर्गीय सुमित सेन के सुपुत्र टिकेंद्र कुमार सेन उपसरपंच रेंगाकठेरा ने अपने पिता जी की स्मृति में दोहजार रुपये की दान राशि सेन समाज के विकाश के लिए प्रदान किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन सेन, नवनियुक्त जिला सचिव सुमन कौशिक, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तुलसी राम सेन, कीर्ति सेन, नारद सेन, मनहरण सेन,कोषाध्यक्ष घनशयाम कौशिक, अध्यक्ष तेजराम सेन, अजय सेन, दिलीप सेन, मिलन सेन, यादव राम सेन सहित बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग उपस्थित थे।