बजट में कांकेर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दिए जाने पर विधायक शोरी ने मुख्यमंत्री का किया आभार विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई गति मिलेगी- शोरी

कांकेर। 01 मार्च को मुख्यमंत्री के द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए वार्षिक बजट 2021-22 में कांकेर विधान सभा के विभिन्न निर्माण कार्याें को स्वीकृृति प्रदान करते हुए विकास कार्याें की सौगात प्रदान की है। कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी क्षेत्र के बहुप्रतिक्षित मांगों को इस बजट में शामिल कराने लगातार प्रयत्नशील रहे जिसके चलते कांकेर विधान सभा को विकास की नई गति प्राप्त हुई, जिसमें प्रमुख रूप से निम्नांकित कार्य बजट में प्रमुखता से शामिल किए गए जिसमें प्रमुख रूप से कांकेर जिला मुख्यालय में 750 सीटर क्षमता वाले आडिटोरियम का निर्माण जिसकी कुल लागत 22 करोड़ रूपये है उसमें इस वर्ष 01 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। अब जल्द ही शहरवासियों को आडिटोरियम की सुविधा मिलेगी वहीं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र नरहरपुर विकासखण्ड मुख्यालय में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए शासकीय उच्चतर माध्य0 विद्यालय नरहरपुर को चिन्हांकित किए जाने पर क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है। अब क्षेत्र के गरीब बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। कांकेर शहर के मध्य से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग चैड़ीकरण कार्य के लिए संभावित लागत 2400.00 लाख में से इस वर्ष 240.00 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। तो नरहरपुर में महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए 80.00 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है तथा शासकीय नवीन महाविद्यालय कांकेर के लिए भी 80.00 लाख रूपये प्रावधानित किया गया है। जिला परिवहन कार्यालय भवन निर्माण के लिए 116.00 लाख रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार शासकीय पालिटेक्नीक संस्था कांकेर को मशीन एवं उपकरण खरीदी के लिए 28.00 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। कांकेर भानुप्रतापपुर मार्ग पर जंजालीपारा में 250.00 लाख रूपये में नवीन पुलिया का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए इस वर्ष 25.00 लाख तथा मावलीपारा मांडाभर्री-बांगाबारी मार्ग पर कुकरेल नदी में 80 मीटर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 380.00 लाख में किया जाएगा जिसके लिए प्रावधान किया गया है। कांकेर के घड़ी चैक से पंडरीपानी चैक तक सड़क चैड़ीकरण कार्य लागत 04 करोड़ में से इस वर्ष 40.00 लाख का प्रावधान किया गया है तथा एनीकट स्टापडेम निर्माण कार्य केे लिए धनेलीकन्हार एनीकट निर्माण अनुमानित लागत 500.00 लाख, इस वर्ष संभावित व्यय 10.00, भैराडीह एनीकट निर्माण अनुमानित लागत 500.00 लाख इस वर्ष संभावित 10.00 लाख तथा लघु सिंचाई योजना के कार्याें को अपेक्षित नवीन मद के शामिल करते हुए कांकेर के हरकुल व्यपवर्तन योजना का मरम्मत कार्य 100.00 लाख, इस वर्ष 15.00 लाख एवं खमढ़ोड़गी तालाब का जीर्णाेद्धार एवं नहर लाइनिंग 150.00 लाख, इस वर्ष 15 लाख का प्रावधान किया गया है। बाढ़ नियंत्रण परियोजना अन्तर्गत निर्माण कार्यों की स्वीकृृति प्रदान की गई है जिसमें कानागांव चिनार नदी पर रिटेनिंग वाल अनुमानित लागत 200 लाख, इस वर्ष 20 लाख प्रावधान तथा मारवाड़ी एनीकट में बाढ़ नियंत्रण कार्य 150 लाख, इस वर्ष 20 लाख, कन्हनपुरी बाढ़ नियंत्रण कार्य, क्रांक्रिट पिचिंग कार्य 400 मी. दायी तट अनुमानित लागत 150 लाख, इस वर्ष 20 लाख का तथा कन्हनपुरी के माहदा नाला के उपर क्रांक्रिट पिचिंग कार्य 500 मीटर दायी तट अनुमानित लागत 150 लाख में से इस वर्ष 20 लाख का प्रावधान किया गया है। दुध नदी में रिटेनिंग वाल निर्माण 10.00 लाख, बागोड़ एनीकट अपस्ट्रीम क्रांक्रिट पिचिंग लारगांव तक 10.00 लाख, दुधावा परियोजना 600.00 लाख, दुधावा परियोजना 10.00 लाख, दुधावा जलाशय के स्पील चैनल पर फाल निर्माण 50.00 लाख, दुधावा एवं मुरूमसिल्ली जलाशय जलद्वार मरम्मत, लाईटिंग एवं अन्य कार्य 80.00 लाख, दुधावा बंाध स्पील चैनल के देवडोंगर से खजरावन के बीच पुल निर्माण 100.00 लाख, दुधावा आर.बी.सी. 25.00 लाख, सिलतरा तालाब 5.00 लाख, दुधावा सरोना नहर लाईनिंग कार्य 5.00 लाख, दबेना तालाब क्र.02 50.00 लाख, डूमरपानी व्यपवर्तन जीर्णाेद्धार 50.00 लाख, मुड़पार व्यपवर्तन जीर्णाेद्धार 50.00 लाख, बीरनपुर तालाब एवं नहर जीर्णाेद्धार 50.00 लाख, मानिकपुर तालाब जीर्णाेद्धार 25.00 लाख, रिसेवाड़ा जलाशय सुटफाल निर्माण एवं कनेाल साईफल जीर्णाेद्धार 25.00 लाख, कोकानपुर उद््वहन सिंचाई योजना 25.00 लाख, पुसवाड़ा व्यपवर्तन 25.00 लाख, अंजनी वितरक नहर जीर्णाेद्धार 25.00 लाख, दुधावा (अंजनी नहर) सरोना नहर जीर्णोद्धार 25.00 लाख, दुधावा दाई तट नहर जीर्णाेद्धार 25.00 लाख, कोचवाही तालाब निर्माण 10.00 लाख, बांधापारा जलाशय बांध एवं नहर जीर्णाेद्धार 25.00 लाख, कोकानपुर व्यपवर्तन निर्माण 25.00 लाख, हटकुल व्यपवर्तन निर्माण 15.00 लाख, खमढ़ोड़गी तालाब जीर्णाेद्धार 15.00 लाख, आकांक्षी जिले कांकेर में बोर खनन कार्य 10.00 लाख, नथिया नवांगांव एनीकट निर्माण 25.00 लाख, धनेली कन्हार एनीकट निर्माण 10.00 लाख, भैराडीह एनीकट निर्माण कार्य 10.00 लाख का प्रावधान किया गया है। उसी प्रकार कांकेर भानुप्रतापपुर संबलपुर मार्ग में 04 नग पुलिया निर्माण 130.00 लाख, कुमानखार से झुलनातेंदु मार्ग 7.00 किमी. 1.00 लाख, साल्हेटोला से साईमुड़ा मार्ग 1.00 साल्हेटोला विश्रामपुरी केशकाल मार्ग 1.00 लाख, उसी प्रकार आर.आर.पी फेस-2 में निर्माण कार्य हेतु कांकेर के बागोडार सिदेसर हाटकोंगरा मार्ग 2.00 किमी 50.00 लाख, सिदेसर नाला ढ़ेकुना मार्ग 5 किमी. 50.00 लाख, मुरडोंगरी किरगोली मैनपुर मार्ग 3.30 किमी. 49.28 लाख, आतुरगाॅव से पथरी मार्ग 2 किमी. 50.00 लाख, धनेली कन्हार से कोण्दागांव मार्ग 5 किमी 50.00 लाख, मरकाटोला पोटगांव कोण्डागांव मार्ग 5 किमी. 50.00 लाख, कांकेर के दसपुर पहूॅच मार्ग 1.80 किमी. 50.00 लाख, नरहरपुर के जामगांव से डब्बीपानी मार्ग 2.41 किमी 50.00 लाख, नरहरपुर के दबेना से डुडुमबाहरा बादल मार्ग 9.08 किमी. 50.00 लाख, नरहरपुर के आंखीहर्रा से कोचवाही मार्ग 3.50 किमी 50.00 लाख, नरहरपुर के आंखीहर्रा से गोहानपारा मार्ग 3.00 किमी. 50.00 लाख, नरहरपुर के किशनपुरी से कुसुमपानी मार्ग 4.00 किमी. 50.00 लाख, नरहरपुर के श्रीगुहान से कोहाटोला मार्ग 1.50 किमी. 50.00 लाख, नरहरपुर के थानाबोड़ी से नावडबरी मार्ग 2.80 किमी. 50.00 लाख, नरहरपुर के किशनपुरी से बनसागर मार्ग 2.10 किमी. 50.00 लाख, नरहरपुर के कन्हनपुरी से अमोड़ा मार्ग 8.00 किमी. 50.00 लाख, नरहरपुर के अमोड़ा से झलियामारी 7.50 किमी. 50.00 लाख, नरहरपुर के सारवण्डी से मावलीपारा 9.00 किमी 50.00 लाख, साल्हेटोला दुधावा घोटियावाही मार्ग 50.00 लाख, नरहरपुर के लेण्डारा से ठेमा मार्ग 50.00 लाख, नरहरपुर के बांसपत्तर से तिरियापानी मार्ग 50.00 लाख का प्रावधान किया गया है।
इस प्रकार पूर्व वर्षों में स्वीकृृत विभिन्न अपूर्ण कार्याें को पूर्ण करने के भी बजट में राशि का प्रावधान किया गया है जिससे अब अपूर्ण कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिए जाएंगे। विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शोरी ने बजट में विधान सभा क्षेत्र हेतु विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *