ग्राम चंगोरी में दो दिनो से चल रहा रामायण प्रतियोगिता का समापन हो गया। रामायण हमे जीवन जीने का मर्यादा सिखाती है। जीने का आईना दिखाती है कई प्रकार से जीवन का स्वरूप हमे दिखाती है ।20 प्रतिभागी मंडलीयो ने मंचन किया जिसमे पुरुष वर्ग में नूतन मानस मंडली धौराभाठा और महिला वर्ग में सुरूचि महिला मानस मंडली डंडेसारा प्रथम रहा । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल जी ने शिरकत किया। पूरे गांव के ओर से अध्यक्षता सरपंच श्रीमती शेखरयामिनी वर्मा ने किया