देवरीबंगला । ग्राम किसना के पंचायत मैदान मे एक दिवसीय महिला- पुरुष कबडडी खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। एक दिवसीय कबड्डी खेल में खिलाड़ियों ने अपने कौशल का भरपूर उपयोग किया और एक दुसरे को एक एक पाइंट के लिए छकाते रहे। फायनल मे महिला वर्ग में देवरी( द) ने किसना को पटकनी दी। पुरुष वर्ग मे बहेराभाटा ने अछोली को काफी अंतरो से पछाड़ते हुए कप पर कब्जा किया। अंत में खिलाड़ियों के लिए बडा़ ही गौरवन्तित करने वाला माहौल रहा जब डौंडीलोहारा जनपद के क्रमशः कांग्रेस एवं भाजपा समर्थित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एक साथ मंच पर इकट्ठा हुए और खिलाड़ियों का मनोबल बढाते हुए उनको पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग से तीन तथा पुरुष वर्ग से 30 टीमों ने भाग लिया।जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने कहा कि यह पहला मौका है जब अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एक साथ एक मंच पर इकट्ठा हुए है। इससे साबित होता है खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए इसमे राजनीति नही होनी चाहिए। जनपद उपाध्यक्ष पोषण बनपेला ने कहा कि कई वर्षो से लगातार कबड्डी का खेल हो रहा है यह गौरव की बात है। कबड्डी का ही खेल है जिसे एशियाड मे मौका मिला है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने कहा कि मैं भी पहले कबडडी खेलता था। यह खेल बहुत अच्छा है हम सब मिलकर खेल और खिलाड़ियों को आगे बढायेंगे।उन्होंने मैदान मे पहुँचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फायनल मुकाबला भी देखा। काफी देर रात्रि तक चले प्रतियोगिता के अंत में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर सुरेश निषाद,नीरज पटेल,फिरोज निषाद,अनुमति वैष्णव, कुंती साहू उपस्थित थे।