दुर्ग। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा पारित किया गया बजट प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला बजट है। किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से राशि देने, गौधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वनोपज की खरीदी, बिजली बिल हाफ योजना को बजट में बरकरार रखना कांग्रेस सरकार की आम जनता के प्रति अच्छी सोच को दर्शाता है।
राजेंद्र ने कहा कि भूपेश सरकार के कल्याणकारी बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पूरी तरह निराधार है, जो किसानों को समर्थन मूल्य और बोनस देने की बात कह कर मुकर चुके हैं। वहीं केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार, हरेक के खाते में 15 लाख रुपए देने और किसानों की आय दुगुना करने, महंगाई दूर करने जैसे अनेक वायदों को भुला दिया।
राजेंद्र ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने किसान, मजदूर सहित आम जनता के आर्थिक विकास को गति देने वाला बजट पेश किया है। दूसरी ओर भाजपा की केंद्र सरकार ने रेल किराया बढ़ाकर, पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर आम जनता को कमरतोड़ महंगाई की ओर धकेल दिया है।
राजेंद्र ने कहा कि भूपेश सरकार के तीसरे बजट में मछली पालन को कृषि का दर्जा देने, 119 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने, नए कालेजों को अनुमति देकर शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार, नरवा योजना के तहत नदी-नालों का जल संवर्धन को बढ़ाकर सिंचाई रकबा में विस्तार, पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करना, सी मार्ट योजना के तहत वनोपज को सीधे उपभोक्ता से जोड़ना, फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, स्वास्थ्य योजना के बजट में बढ़ोतरी करने का प्रावधान किया है जिससे पता चलता है कि यह बजट सर्वहारा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है।