भिलाई.पुलिस की जबरदस्त नाकेबंदी के बावजूद युवा मोर्चा पुतला जलाने में सफल हुई । भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा नेता शुभम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने 2 गुट बना कर पुलिस को चकमा दिया । युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 2 पुतले बना कर उसे 2 गुटो में पहले बाट लिया , पुलिस को इसका बिल्कुल भी अंदाज़ा नही था, पुलिस जैसे ही 1 गुट से पुतला अपने कब्ज़े में ली उसके बाद तुरंत दूसरे गुट का नेतृत्व कर रहे शुभम सिंह ने दुसरे पुतले में आग लगा दी और कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर के प्रशाशन को पस्त कर दिया , प्रशासन ने भी दूसरे पुतले पर पानी मार के पुतले को बुझा दिया लेकिन कार्यकर्ताओ के मनोबल के आगे वो ढीले दिखे । निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को ले कर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है जो जिला शिक्षा अधिकारी घेराव से शुरु हो कर कलेक्टोरेट में प्रर्दशन और फिर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन तक जा पहुचा है ।मौके पर मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष अनिल सोनी,जिला महामंत्री भोला साहू,यशवंत राजपूत,ओमप्रकाश यादव,सत्यम यादव,राजेन्द्र मिश्रा,रोहित यादव,अभिषेक शर्मा,मोहित गहलोत,अभय यादव,परमजीत सिंह, एवम सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे