भिलाई। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र सांसद विजय बघेल अपनी धर्मपत्नी के साथ सोमवार को डाक्टर दीप चटर्जी के निवास स्मृति नगर पहुँचे। इस दौरान लगभग एक घंटे तक सांसद विजय बघेल उनके निवास स्थान पर मौजूद थे। सांसद श्री बघेेेल ने डाक्टर दीप चटर्जी के निवास में जाकर परिवार वालों से उनका हाल चाल जाना। उनकी माता जी सेे आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद श्री बघेेेल ने डॉ चटर्जी की बेटी से पुरे घटना क्रम की जानकारी प्राप्त की साथ ही परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया किया वे उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उनके लोकसभा का हर कार्यकर्ता एक समान हैं।