भिलाई (दुर्ग ) :- एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर चिखली धमधा रोड दुर्ग में 1 मार्च से शासन द्वारा निर्धारित सभी प्रोटोकाल का पालन करते हुए सीनियर सीनियर सिटीजन को कोविड वैक्सीन लगाया गया।C.M.H.O. दुर्ग डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर व डॉ. वाय. के. शर्मा (D.D.H.S) ने अस्पताल का निरीक्षण किया एवं सभी स्टाफ को टीकाकरण करने सम्बंधित निर्देश दिए। प्रबंधन ने बताया टीकाकरण का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है सभी हितग्राही को शासन द्वारा प्रदत्त कोविड शिल्ड वैक्सीन लगाया जा रहा है ।