पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम महुदा मे पाटन सर्किल यादव समाज का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया । जिसमे पाटन सर्किल के यादव समाज के सभी पाली के स्वजातीय उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत करने से पहले ग्राम मे शोभा यात्रा निकाला गया। तत्पश्चात भगवान श्री राधा कृष्ण की पुजा अर्चना किया गया। इस मौके पर अधिवेशन में एक जोडे परिणय सुत्र मे बंधे। पाटन सर्किल के अध्यक्ष रामचंद्र यादव द्वारा समाज को सम्बोधित करते हुए कहा वर्तमान मे सामूहिक विवाह समय की मांग है। भविष्य मे हमारे समाज द्वारा अधिक से अधिक जोडे समाज गंगा मे अपना विवाह करे और प्रत्येक घर के युवा साथी समाज की दिशा मे आगे आवे। कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य मोनु साहू, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रतिनिधि के रूप मे वरिष्ट कांग्रेस नेता संजय यदु, ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, जनपद पं.उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, सरपंच मनोज साहू, सेक्टर प्रभारी युगलकिशोर साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संजय यदु ने कहा आज के परिस्थिति मे समाज को संगठित करना बहुत जरूरी है। जब समाज संगठित होता है तो समाज उन्नति करता है और विकाश की दिशा मे आगे बडता है। कार्यक्रम का संचालन पाटन सर्किल के अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने किया।
मौके पर प्रमुख रूप से पंचु राम यादव, शंकर यादव, लता यादव, रामचंद्र यादव, दिगम्बर यादव,डाँ लक्मन यादव ,आशाराम यादव, बिशहत यादव, लखन लाल, प्रदीप ,ईश्वर ,परदेशी राम, पुरुषोत्तम, सरस्वती बाई, पार्वती बाई ,लता बाई ,उर्मीला बाई, उर्वशी यादव सहित अन्य उपस्थित थे।