बेमेतरा। कोरोना महामारी से उभरते भारत मैं एक और छत्तीसगढ़ के आम जनता छत्तीसगढ़ सरकार के वादा पूरा होने के लिए मौत आ कर रही है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज के बजट में पुराने बजट को दोहराते हुए आम जनता को संतुष्ट बजट नहीं दे पाया।
सरकार एक और वादाखिलाफी करके चुनाव जीती वहीं दूसरी ओर युवाओं के सारे प्लेटफार्म को नष्ट करते हुए ना उनको बेरोजगारी भत्ता न रोजगार किसी भी प्रकार से संतुष्ट नहीं कर पाई।
बेरोजगारों के लिए कोई रोजगार की योजना नही हैं। सरकार का बजट लोगों क़ो छलावा करने वाला बजट हैं। पहले भी गढ़कलेवा की घोषणा किए थे जों आज सबके सामने हैं। बेमेतरा जिले की उपेक्षा हुई हैं घोषणा पत्र के वादों को भूपेश सरकार भूल गई हैं । न सम्पति कर आधा हुआ ना बेरोजगारों क़ो 2500 मिला ना शराबबंदी हुई ना किसी क़ो घर मिला सरकार का काम अब केवल कागजो पर ही दिख रहे हैं। य़े कागजों की सरकार हैं जल्द पानी में डूब जाएगी। बेमेतरा जिला योजनाओं से वंचित व युवाओं के लिए निरर्थक सरकार साबित हुई है।