लोककला से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मिल रही नई पहचान -कुंवरसिंह…नर्मदाधाम बनेगा पर्यटन स्थल

देवरीबंगला। संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद नर्मदा मैया समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय माघी पुन्नी मेला के छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोककला महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संरक्षित करने और सहेजने का काम हो रहा है। राज्य की सरकार भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को सहेजने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ यहा के तीज-त्यौहारों में शासकीय अवकाश देने की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि गांव में आपसी-भाईचारें के बीच इस महोत्सव को आयोजित कर सबकी सहभागिता से मनाया जाता है। इस तरह का आयोजन आगे भी गांव में होता रहे और आप सभी इसका आनंद उठाते रहे। मंत्री डाॅ. डहरिया ने कहा कि हमारे किसान ही इस प्रदेश और देश की नींव और अर्थव्यवस्था है। किसान मजबूत होंगे तो गांव और प्रदेश मजबूत होगा, देश मजबूत होगा। किसान हमारे लिए भगवान की तरह है। किसानों को लाभान्वित करने सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। इससे किसानों में आर्थिक समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। बिजली बिल भी हाफ किया गया है। स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती भी शुरू कर दी गई है । जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। स्वच्छता, ओडीएफ, प्रधानमंत्री आवास शहरी सहित अन्य कई कार्यों के लिए राज्य को पुरस्कार भी मिला है। मोर जमीन-मोर चिन्हारी, मोर जमीन -मोर मकान सहित अन्य योजनाओं से गरीबों को लाभान्वित किया जा रहा है। संसदीय सचिव ने नर्मदाधाम में सौंदर्यीकरण, नाले पर पुलिया निर्माण, सड़क निर्माण तथा पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए घोषणा भी की। कार्यक्रम में कलाकारों और विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार,केशव शर्मा, किशोरी साहू, पोषन बनपेला, रमेश सोनवानी, हेमलाल साहू, सरपंच ऐवनी साहू, खेमिन ढाले, किरण लोनहारे, संतराम तारम, इंदरचंद बाफना, सुनील गोलछा, पूर्णिमा देवागन, सहित बड़ी संख्या में दर्शनार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *