पाटन। तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह आयोजन को लेकर अरसनारा परिक्षेत्र के स्थानीय साहू समाज चुनकट्टा , देवादा एवं अचानकपुर में रविवार को बैठक आयोजित की गई। परिक्षेत्र के सभी इकाई में बैठक आयोजित कर सामूहिक आदर्श विवाह , कर्मा जयंती समारोह एवं साहू सदन पाटन में प्रस्तावित कृष्ण कर्मा मंदिर के बारे में जानकारी दी जाएगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए तहसील साहू संघ पाटन के महासचिव खेमलाल साहू ने सामाजिक एकीकृत नियमावली का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि नियमावली का पालन स्थानीय से लेकर उच्च सदन को करने से ही समाज की संगठन एवं एकरूपता बना रहेगा।
ग्राम अचानकपुर में आयोजित बैठक में कृष्णकुमार साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ द्वारा 24 एवं 25 अप्रेल को ग्राम तेलीगुंडरा में आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह के लिए इकाई के प्रत्येक परिवार से 3 किलो चाँवल व तीस रुपये के अलावा विशेष दान देकर सहयोग एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने का निवेदन किया। अरसनारा परिक्षेत्र अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने साहू सदन पाटन में प्रस्तावित श्री कृष्ण कर्मा मंदिर निर्माण हेतु विशेष दान की अपील करते हुए कहा कि अपनी मेहनत की कमाई का कुछ अंश मंदिर निर्माण में देकर पुण्य का भागीदार बने।
जिला प्रतिनिधि व पूर्व अध्यक्ष गंगादीन साहू ने कहा कि पिछले वर्ष आदर्श विवाह का आयोजन वैश्विक माहामारी कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था जो कि पुनः दानवीर भामाशाह दाऊ रामचंद्र साहू जी की जन्मभूमि ग्राम तेलीगुंडरा में होना है जो हम सबके लिए गौरव का विषय है । जिसमें प्रत्येक इकाई से एक जोड़ा का पंजीयन कराने अपील किया। मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी ने कहा कि सामूहिक आदर्श विवाह के आयोजन में तहसील साहू संघ पाटन के प्रत्येक परिवार तन ,मन और धन से सहयोग करते है जिसके कारण सफल आयोजन होता है। मोरध्वज साहू कार्यकारिणी सदस्य अरसनारा परिक्षेत्र ने कहा कि सामूहिक आदर्श विवाह हमारे समाज द्वारा प्रारंभ किया गया जिसे अब शासन स्तर पर भी आयोजन किया जा रहा है। संचालन मुक्तु राम साहू स्थानीय अध्यक्ष सेलूद,अक्षय साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ, अर्जुन गजपाल सहसंयोजक न्याय प्रकोष्ठ ने किया एवं आभार बसंत साहू चुनकट्टा, सोहन साहू देवादा, प्रताप साहू अचानकपुर ने किया। इस अवसर पर दयानंद साहू,बलराम साहू, गोकुल साहू, रेवाराम साहू, रूपेश्वरी साहू, बृज बाई, युवराज साहू, विष्णु साहू, नारायण साहू, कमलेश साहू, नरसिंग साहू ,सोहद्रा साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक महिला व पुरुषों की उपस्थिति हुआ।