नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2021 का पुरस्कार एवं सम्मान समारोह आज मंत्री भगत सहित अनेक संसदीय सचिव होंगे शामिल

नवा रायपुर : विभागध्यक्ष शासकीय कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा, इन्द्रावती भवन नवा रायपुर के तत्वाधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नवा रायपुर प्रिमियर लीग 2021 का आयोजन संयुक्त मोर्चा द्वारा किया गया। संयुक्त मोर्चा द्वारा कल दिनांक 26.02.2021 दिन शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से इन्द्रावती भवन स्थित एस बी आई बैंक के सामने ध्वजारोहण स्थल में पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन किया जा रहा है।

संयुक्त मोर्चा के संयोजक कमल वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस गरिमामय आयोजन के मुख्य अतिथि अमरजीत भगत मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, अतिविशिष्ट अतिथिगण पारस राजवाड़े संसदीय सचिव, यू डी मिंज संसदीय सचिव, सुश्री शकुंतला साहू, संसदीय सचिव, गुलाब कोमरो उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण तथा अतिथिगण में डॉ सी आर प्रसन्ना आई ए एस नोडल अधिकारी इन्द्रावती भवन, दिपांशु काबरा आई पी एस अपर परिवहन आयुक्त, परिवहन विभाग, नीलकंठ टीकाम आई ए एस संचालक कोष लेखा एवं पेंशन, कमल वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष छ ग राजपत्रित अधिकारी संघ एवं संयोजक छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, रामसागर कौशले अध्यक्ष विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, देवलाल भारती अध्यक्ष शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ होंगे।उन्होंने बताया की इस वर्ष इस प्रतियोगिता में मंत्रालय एवं नवा रायपुर स्थित विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालय से 40 टीमो ने भाग लिया, इसके साथ ही बैडमिंटन प्रतियोगिता में 45 टीमो एवं कैरम प्रतियोगिता में 50 कर्मचारी अधिकारी ने भाग लिया।
सत्येन्द्र देवांगन महासचिव विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ ने बताया कि समारोह में छ ग के लोकप्रिय कलाकार चंद्रभूषण वर्मा कृत महतारी कार्यक्रम का मंचन दोपहर 12 बजे से किया जावेगा।
आयोजन समिति में मुख्यरूप से डी डी तिग्गा सलाहकार, संतोष कुमार वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, सत्येन्द्र देवांगन महासचिव, जय साहू, नन्दलाल चौधरी, डी पी टावरी, भोलाराम कीर, हरीश कवर, अमित पाटिल, आशीष ठाकुर, अविनाश तिवारी, अनिल मालेकर, आलोक वशिष्ठ, सुभाष श्रीवास्तव, भोला पटेल, आर एन पटेल, ज्ञानीराम परसे, सुरेश ढीढी, नीरज राय, देवाशीष, सलीम खान, अनिल देवांगन, हेमंत साहू, हरिबक्स मीना आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *