छुरा। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक छुरा के छात्रों को शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि अखिल चौबे द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए छात्रों को मास्क एवं विद्यालय को सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नेमीचंद साहू एवं समस्त व्याख्याता गण पी. के. मिश्रा, व्ही. के. देवांगन, पी.एस. ठाकुर, टी.के. साहू, के.पी. साहू, कैलाश पटेल, सुश्री पूजा,श्रीमती परागा ध्रुव, एस.के. पाण्डे,श्री एम. एस.मारकंडे सुश्री भारती बंजारे, सुश्री आरती बंजारे, श्रीमति संगीता यादव,सुश्री षष्टकीर्ती साहू, देवशरण बघेल उपस्थित रहे ।श्री चौबे द्वारा सभी विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तरीके बताए गए, तथा सभी विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिए।संस्था के प्राचार्य महोदय द्वारा भी सभी बच्चों को कोविड.-19 लक्षण से बचकर रहने और अच्छे से पढा़ई करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान किए।