पाटन। शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन की एनएसएस इकाई द्वारा गोद ग्राम दैमार एकदिवसीय शिविर लगाकर कोविड 19 टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। शिविर का शुभारंभ शासकीय प्राथमिक शाला दैमार से हुआ । सभी शिविरार्थी स्कूल में पहुचे ततपश्चात कार्यक्रम अधिकारी बीएम साहू के निर्देशानुसार 5 5 स्वयंसेवको का ग्रुप बनाया गया । जानकारी देते हुए चन्द्रशेखर देवांगन अतिथि सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान ने बताया कि प्रराम्भ में रैली निकाला गया ततपश्चात ग्राम में अलग अलग क्षेत्रो में जाकर ग्रामीणों को कोविड 19 टिके का लाभ बताए साथ ही यह भी बताए की टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है इसको अनिवार्य रूप से लगवाए ।इसके साथ ही साथ ग्रामीणों को ये भी बताया कि कोरोना महामारी अभी टला नही है इसके लिए सामाजिक दूरी बनाए रखे, मास्क अनिवार्य रूप से पहने लगातार हाथ धोते रहिये। समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रूखमणी साहू ने स्वयंसेवको को जागरूकता अभियान शिविर के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना से खुद भी बचे और औरो को भी जानकारी देकर बचाये। डॉ पुष्पा मिंज ने सरपंच पूर्णिमा ईश्वरी वर्मा, सचिव, प्रधानपाठक सहित समस्त ग्रामवासियो का सहयोग के लिए धन्यवाद दिए। एक दिवसीय शिविर में लगभग 60 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।