मैत्री विद्या निकेतन पाटन के पालकों और प्रबंधन की बैठक में फीस को लेकर बनी सहमति

पाटन। मैत्री विद्या निकेतन पाटन पालक संघ के आग्रह पर रेस्ट हाउस पाटन में विशेष बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के ओ एस डी आशीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पी के एस बघेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले, सहित मैत्री विद्या निकेतन पाटन के संस्था प्रमुख तथा प्राचार्य शामिल हुए।
कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षा सत्र 2020-21 में ऑनलाइन क्लास संचालित किया जा रहा है जिससे सभी पालक असंतुष्ट थे, पालकों का कहना था कि व्हाट्सअप ऑनलाइन क्लास से बच्चों का बौद्धिक नहीं हो पाया है, तथा कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुआ है। अतः फीस कम किया जाना चाहिए। इस विषय पर सभी ने अपनी अपनी बात रखी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं ओ एस डी के मध्यस्थता के बीच स्कूल मैनेजमेंट ने निम्न बिन्दुओ पर सहमति प्रदान किया।
विगत वर्ष के स्कूल अवधि में दो महीने का फीस नहीं लिया जायेगा। विगत वर्ष के सत्र के फीस में 20% राशि की कटौती।कोरोना काल में वास्तविक में प्रभावित गैरशासकीय कर्मचारी पालक को प्रमाणित आवेदनानुसार रियायत दिया जा सकेगा, अनुचित आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।
बैठक में पालक संघ की ओर से अध्यक्ष संदीप कश्यप, हर्ष भाले, आर डी चौहान, नीरज शर्मा, नीरज सोनी, वरुण साहू, कमलकिशोर वर्मा, लीलाधर वर्मा गोपाल देवांगन विशेष रूप से उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *