रायपुर।संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती इस वर्ष 27 फरवरी को हैं, राज्य में जयंती कार्यक्रम माघ पूर्णिमा के दिन से ही सभी जिलों में आरंभ हो जाती है। छत्तीसगढ़ मेहर समाज द्वारा प्रतिवर्ष संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के पूर्व भव्य शोभायात्रा व रैली निकाली जाती है, इस वर्ष कोरोना बिमारी के चलते शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। प्रदेश युवा सचिव खेमराज बाकरे ने बताया युवा संगठन द्वारा रैली की तैयारी की जा रही है, रविवार 25 फरवरी दोपहर 12 बजे से राजधानी के कमासीपारा स्थित जगतगुरु रविदास मंदिर में पूजा अर्चना कर रैली की शुरुआत होगी।
मोटरसाइकिल रैली में श्री एजाज़ ढेबर महापौर रायपुर शामिल होंगे, रैली कमासीपारा से कंकाली पारा, बुढ़ा पारा, श्याम टाकीज़, कालीबाड़ी चौक, प्रेस क्लब, घड़ी चौक होते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर चौक पहुंचेगी। जहां समाज के पदाधिकारी सभा को संबोधित करेंगे व कार्यक्रम समापन की घोषणा करेंगे। प्रदेश युवा अध्यक्ष तुलसी दौड़िया ने छत्तीसगढ़ मेहर समाज के केन्द्रीय, जिला, ब्लाक, क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता व समाज के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित किया है। साथ हि सर्व छत्तीसगढ़िया समाज को भी रैली में शामिल होने आमंत्रित किया है।