भिलाई नगर। सेक्टर- 6 भिलाई लाल मैदान में शहीद भगत सिंह कप के तत्वाधान में भिलाई प्रीमियर लीग फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ( छोटू ) ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी दलों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही इस शानदार आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी।
न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर की अध्यक्ष सुश्री भावना पांडेय कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि थीं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने शहीद भगत सिंह के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया। तद्पश्चात क्रिकेट मैच का टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने आयोजकों को बधाई दी।
न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर एवं दुर्ग जिला पुलिस के मध्य उदघाटन मैच खेला जाना जायेगा, यह जानकारी आयोजक जमाल खान एवं अतिउल्लाह खान ने दी।