भिलाई। अर्जुन क्रीडा मंडल और व्यायाम शाला भिलाई तीन द्वारा आयोजित बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम,राजनांदगांव द्वितीय उत्साही मण्डल भिलाई और तृतीय इस्पात क्लब सेक्टर 1, चतुर्थ वीर शिवाजी बिलासपुर की महिला कबड्डी टीम रही। अर्जुन क्रीडा मंडल और व्यायाम शाला उपाध्यक्ष विपिन चंद्राकर ने बताया कि समापन की मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल थी। विशेष अतिथि भिलाई-चरोदा महापौर चंद्रकांता मांडले ,कांग्रेस नेता सुजीत बघेल, पार्वती कुर्रे ,संतोष तिवारी, नीलकमल बघेल,जागेश्वर बंछोर,संतोष वर्मा ,प्रकाश लोहाना शामिल थे। पुरस्कार वितरण में पुरस्कार 11 हज़ार नगद और ट्राफी, 9 व्यक्तिगत पुरस्कार, द्वितीय 7 हज़ार नगदी और ट्राफी, 9 व्यक्तिगत पुरस्कार, तृतीय 5 हज़ार नगदी और ट्राफी पुरस्कार, चतुर्थी 3 हज़ार नगद, ट्राफी,विजेता टीम को समिति ने प्रदान किया। उपाध्यक्ष चंद्राकर ने बताया कि आकर्षक पुरस्कार भी अलग से खिलाड़ियों को दिया गया है। इसके अलावा आलराउंडर में साईकल राजनांदगांव की कबड्डी खिलाड़ी भारती को दी गई। हिस्सा लेने 12 बालिका कबड्डी टीम हिस्सा लेने पहुंची थी। कार्यक्रम में अर्जुन क्रीड़ा मण्डल अध्यक्ष सुनील वर्मा, उपाध्यक्ष विपिन चंद्राकर,चुरामन वर्मा,सचिव रामकुमार साहू ,मुकेश वर्मा, सयोजक रामानंद वर्मा ,रामलखन साहू ,सन्तोष, रमेश यादव ,विनोद वर्मा,गोपी वर्मा,दाउ वर्मा और जीतू सोनी शामिल थे।