दुर्ग भिलाई शहर क्षेत्र के स्थानीय कार्मिशियल वाहन मालिक (ट्रांसपोर्टर) द्वारा नेशनल हाईवे पर संचालित बाफना टोल प्लाजा दुर्ग के विरूद्ध लगातार टोल टैक्स में वृद्धि किये जाने व कोई राहत नही दिये जाने की लगातार शिकायत व आपत्ति किये जाने पर आज दिनांक 22.02.2021 को एसडीएम दुर्ग खेमलाल वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गुरजीत सिंह तथा एनएचएआई के अधिकारी प्रवीण बिंजेवार, टोल प्लाजा संचालक हेमंत कुमार, एच. करूर्णाकर, प्रवीण एवं ट्रांसपोर्टर मंजीतपाल सिंह देवेन्दर सिंह* एवं अन्य लोगो की उपस्थिति में मिटिंग की गई।
मिटिंग में टोल प्लाजा एवं ट्रक यूनियन संघ की बातों को सुनने के पश्चात सर्व सम्मति से निम्नानुसार निर्णय लिया गया:-
- सभी लोकल कामर्शियल व्हीकल (स्थानीय परिवहन करने वाले ) के मालिक अपने वाहनों में फास्ट टैग लगाएँगे।
- टोल प्लाजा के संचालक द्वारा एनएचएआई से अनुमोदन प्राप्त कर फास्ट टैग वाले लोकल कार्मिशियल वाहनों को 50 प्रतिशत की छुट दी जायेगी ।
- उक्त छूट सिर्फ जिले के अंदर परिवहन करने वाले लोकल कमर्शियल व्हीकल (आरटीओ से लोकल परमिट प्राप्त) के लिए ही मान्य होगा ।