भिलाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन भिलाई के खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन में रखी गई. जिसमें बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता आसपास के क्षेत्रों से आकर इस कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वही कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पहुंचे. पूर्व मंत्री को देख बोल बम के कार्यकर्ता काफी खुश दिखाई दिए. वही पूर्व मंत्री का दया सिंह व उनकी टीम ने जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया. बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन के आलावा आज सम्मान समारोह भी रखा गया. इस कार्यक्रम में बोलबम के कार्यकर्ता दूर दूर से पहुंच आगामी दिनों में बाबा भोले की बारात को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन अपने कार्यकर्ताओं को दिए. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सुझाव को भी गंभीरता से सुना गया. कार्यकर्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह में आज विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सम्मान किया गया. मुख्य रूप से इंद्रजीत सिंह छोटू ट्रांसपोर्ट एवं खेल विभाग में सम्मानित किया गया, बंसी अग्रवाल समाज सेवा के क्षेत्र में, सुनील गोयल समाज सेवा, दिलीप अग्रवाल युवा उद्यमी, विवेक झा, मनीष गुलाटी, श्रीमती अंजू अग्रवाल समाजसेवी के क्षेत्र में, संतोष राय कॉमर्स के क्षेत्र में, सुनील पांडे ट्रैफिक विभाग दुर्ग पुलिस, रतन यादव बजरंग दल, कौशलेंद्र प्रताप सिंह प्रांत प्रमुख, राजकुमार तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता, गोपाल खंडेलवाल समाज सेवी. इस दौरान बोल बम समिति से मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव दिलीप शर्मा, प्रमोद सिंह ,नन्दू गुप्ता, गौरव, दादा, निर्मल सिंह, प्रदीप सोनी, संभु प्रसाद, प्रशांत, राकेश प्रसाद, प्रेम कुमार, नंदू अग्रवाल,अजय, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता की उपस्थित रहे।