पाटन:मामूली विवाद के कारण युवक की चाकू मारकर हत्या,आरोपी युवक गिरफ्तार, एक आरोपी नाबालिक

पाटन। अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम झीठ में जहां एक तरफ पूरा गांव मानस गान के आयोजन से भगवान राम की भक्ति में डूबे थे वही दूसरी ओर मामूली विवाद युवक की मौत का कारण बन गया।
गौरतलब हो कि उत्तर पाटन के ग्राम खूड़मुड़ा में चार लोगों की हुई हत्या का मामला अभी तक नही सुलझ पाया है। उत्तर पाटन क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने दो दिन पहले ही एसडीओपी को ज्ञापन सौप कर अनजान लोगों की चहल पहल पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने किया था।
ग्राम झीठ में हुए वारदात से पूरा गांव सहम सा गया। जानकारी के मुताबिक गाँव मे मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था। मानस गान सुनने 25 वर्षीय मनोज सार्वे भी वहां मौजूद थे। इसी दौरान कुछ युवकों के साथ मामूली विवाद हो गया। आरोपी युवक प्रकाश ठाकुर मनोज के साथ बात कर रहा था इसी दौरान उनके नाबालिक भाई ने अपने पास में रखे चाकू से मनोज के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसके कारण मनोज लहूलुहान हो गए। उसे इलाज के लिये झीठ अस्पताल ले जाया गया। खून बहने से उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण मेकाहारा रायपुर ले जाया गया। जहां पर ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अमलेश्वर पुलिस ने मनोज सार्वे के हत्यारे दोनो युवकों को आज गिरफ्तार कर लिया है। दोनो सगे भाई है जिसमे से एक नाबालिक बतलाया जा रहा है। पुलिस ने दोनो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *